Virat Kohli News : आईपीएल 2025 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं। इतना ही नहीं कोहली अपने परिवार के साथ भी समय बिताना भी नहीं भूले हैं। उन्हें जैसे ही आईपीएल से समय मिल रहा है, तो वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में किंग कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कोहली अपनी बेटी वामिका संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी यह तस्वीर उनके फैन फोलोइंग पेज से शेयर की गई है, जो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
View this post on Instagram
विराट कोहली और उनकी प्यारी बेटी वामिका की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फोटो में विराट अपनी बेटी के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं, हालांकि उनकी बेटी का चेहरा इमोजी से छुपा दिया गया है। किंग कोहली के फैंस को भी पता है कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं, इसलिए वो भी इस प्राइवेसी का पूरा ध्यान रख रहे हैं। बाप-बेटी की ये प्यारी सी झलक लोगों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर इस फोटो अलग-अलग तरह के रिस्पांस आ रहे हैं।
दरअसल, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी बेटी वामिका को मीडिया की चकाचौंध से दूर ही रखते हैं। जब भी वो वामिका की कोई फोटो शेयर करते हैं, तो इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि उसमें उनकी बेटी का चेहरा दिखाई न दे। विराट और अनुष्का की इस बात का उनके फैंस भी अब सम्मान करते हैं और उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हैं। आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2025 का सफर वाकई शानदार रहा है। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक खेले गए 10 मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 443 रन ठोक दिए हैं। इस सीजन में उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 73 रन रहा है। और तो और आरसीबी की टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर मजबूती से बैठी है, जिसके खाते में 14 अंक हैं। जिस तरह से टीम खेल रही है, ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इस बार टीम खिताब अपने नाम करेगी।
IPL 2025 : कोहली-रोहित नहीं, इस खिलाड़ी के नाम है आईपीएल में सबसे ...
Most Runs in IPL : आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसके नाम? टॉप-5 ...
Champions Trophy 2025 : चैंपियन बनते ही रोहित-कोहली ने मैदान पर खेला डांडिया, ...
ND vs AUS : कोहली की आंधी में उड़ जाएगा ऑस्ट्रेलिया! दो बड़े ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत