Vishnu Vishal-Jwala Gutta wedding today: शादी के बंधन में बंधे ज्वाला गुट्टा और अभिनेता विष्णु विशाल

Publish Date: 22 Apr, 2021
Vishnu Vishal-Jwala Gutta wedding today: शादी के बंधन में बंधे ज्वाला गुट्टा और अभिनेता विष्णु विशाल

Vishnu Vishal-Jwala Gutta wedding today:

पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी Jwala Gutta ने South Indian Movies के एक्टर और प्रोड्यूसर Vishnu Vishal से हैदराबाद में आज शादी की। इन दोनों के शादी का समारोह ज्वाला गुट्टा के घर में ही हुआ। बता दें कि 2012 लंदन ओलंपिक वुमेंस डबल्स में  ज्वाला गुट्टा क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी। ज्वाला की विष्णु विशाल से दोस्ती करीब 3 साल पहले हुई थी। दोनों ने पिछले साल सितंबर 2020 में सगाई की थी। आज इन दोनों ने शादी कर ली है।

शादी की फोटो- 

इन दोनों ने इसी महीने की शुरुआत में अपनी शादी की तारीख सबको बताई थी। ज्वाला ने अपनी शादी पर Sea Green कलर की साड़ी पहनी है। इसके साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप किया है। उन्होंने इसके साथ लाल रंग का चूड़ा पहना है। उनकी Jewellery भी उनपर काफी खूबसूरत लग रही है। उनकी साड़ी पे Heavy Detailing है। वहीं अगर हम विशाल की बात करें तो उन्होंने सफेद रंग की धोती सफेद रंग के कुरते के साथ पहना है। विशाल का लुक काफी सिंपल है। फोटो में आप देख सकते हैं कि दोनों ने सफेद और गुलाबी रंग के फूलों की वरमाला पहनी है। 

 

हल्दी की फोटो-

1 

Haldi Ceremony की बात करें तो इसमें ज्वाला गुट्टा ने पीले रंग का प्यारा सा लहंगा पहना है। इसके साथ उन्होंने हेवी ज्वैलरी कैरी की है। लहंगे उनका पूरा लुक काफी एलेगेंट लग रहा है। वहीं विशाल की बात करें तो उन्होंने काले रंग का Traditional कुर्ता पजामा पहना है। पोल्का डॉट्स वाला कुर्ता पहना है। 

 

शादी का कार्ड- 

1

आपको बता दें विष्णु और ज्वाला दोनों ने ही इस महीने की शुरुआत में अपनी शादी का ऐलान किया था। दोनों ने बताया था कि वो अपने कई सालों के रिलेशनशिप को अब शादी में बदलने वाले हैं। 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept