Wayanad Lok Sabha Seat: Rahul Gandhi को वायनाड में टक्कर देंगे Surendran, बीजेपी उम्मीदवार पर दर्ज हैं 242 आपराधिक मामले

Publish Date: 03 Apr, 2024
X Wayanad Lok Sabha Seat: Rahul Gandhi को वायनाड में टक्कर देंगे Surendran, बीजेपी उम्मीदवार पर दर्ज हैं 242 आपराधिक मामले

Wayanad Lok Sabha Seat: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों के एलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने अपने नेता राहुल गांधी को एक बार फिर से वायनाड की सीट से ही मैदान में उतारने का फैसला लिया है। आपको बता दें पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल दो सीट पर चुनाव लड़े थे। अमेठी में उनको हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं वायनाड में जीत के साथ वो अपनी साख बचा पाने में सफल रहे थे। 

बीजेपी की तरफ से इस बार वायनाड में राहुल को चुनौती देने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार के. सुरेंद्रन को चुनावी मैदान में उतारा गया है। के. सुरेंद्रन इस समय बीजेपी केरल के अध्यक्ष भी हैं। राष्ट्रवाद की आक्रामक राजनीति को अपनी धुरी बनाते हुए के. सुरेंद्रन प्रमुख तौर पर आगे आते दिखाई दे रहे हैं। 

242 आपराधिक मामले 

बीजेपी की तरफ से वायनाड से चुनावी मैदान में उतारे गए के. सुरेंद्रन के खिलाफ 242 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने हाल ही जारी किए गए पार्टी के मुखपत्र के जरिए दी है। आपको बता दें तीन पेजों में उनके आपराधिक मामलों का जिक्र है। के. सुरेंद्रन के अलावा बीजेपी के एर्नाकुलम से उम्मीदवार के. एस राधाकृष्णन के खिलाफ लगभग 211 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सबरीमाला विरोध प्रदर्शन  

इस मामले को जब मीडिया में तूल मिला तो एक न्यूज एजेंसी से हुई बातचीत में पार्टी के राज्य महासचिव जॉर्ज कुरियन ने इस बारे में बताते हुए कहा, “ज्यादातर मामले 2018 में हुए सबरीमला विरोध प्रदर्शन से संबंधित हैं। पार्टी के नेता विरोध प्रदर्शन का आह्वान करते हैं, तो पुलिस उस संबंध में मामला दर्ज करती है”। आगे उन्होंने बताया , “237 मामले सबरीमाला विरोध प्रदर्शन से संबंधित हैं, जबकि पांच केरल में विभिन्न आंदोलनों के संबंध में दर्ज किए गए थे”। 

क्या राहुल को हरा पाएंगे?

कांग्रेस पार्टी का केरल में दबदबा है जिसकी वजह से राहुल गांधी को वहां से हरा पाना के. सुरेंद्रन के लिए एक बड़ी चुनौती होगा। 2009 से लेकर 2021 तक के. सुरेंद्रन कई बार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं लेकिन जीत उनके हाथ नहीं लग पाई है। साल 2009 और 2014 में पार्टी ने उन्हें कसारगोड से चुनावी मैदान में उतारा था जहां उनको हार का सामना करना पड़ा था।

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept