Weekly tech news: स्वागत है आपका jagran Hi-Tech में। इस हफ्ते टेक्नोलॉजी (Technology) में क्या रहा खास आइये जानते है। सबसे पहले शुरुआत करते है headlines के साथ। बिना नेटवर्क कर सकेंगे कॉल, Vodafone Idea ने वाईफाई कॉलिंग फीचर लॉन्च किया, ‘Corona Bot’ हुआ लॉन्च, क्रिकेट स्टेडियम में नहीं फैलेगा Coronavirus।
1 UV ‘Corona Bot’ हुआ लॉन्च, क्रिकेट स्टेडियम में नहीं फैलेगा Coronavirus
कोरोना वायरस की वजह से बिना दर्शकों के ही क्रिकेट और फुटबॉल मैच हो रहे हैं। लेकिन अब अब ऐसा नहीं होगा। कोरोना वायरस से निबटने के लिए कोरियन कंपनी LG ने एक नया UV ‘Corona Bot’ मशीन तैयार किया है। LG का ये खास UV ‘Corona Bot’ मशीन, कोरोना वायरस (Coronavirus) को हवा में खत्म करने की ताकत रखता है। ‘Corona Bot’ मशीन की मदद से कोरोना वायरस के संक्रमण को स्टेडियम, दफ्तर और स्कूल में कम किया जा सकता है।
2 बिना नेटवर्क कर सकेंगे कॉल, Vodafone Idea ने वाईफाई कॉलिंग फीचर लॉन्च किया
Vodafone Idea यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वाईफाई कॉलिंग फीचर को रोलआउट कर दिया है। यानि बिना नेटवर्क के भी अब Vodafone Idea यूजर्स कॉलिंग का मजा ले सकेंगे। बता दें कि पिछले साल ही Airtel और Reliance Jio ने वाईफाई कॉलिंग फीचर को पेश कर दिया था जबकि Vodafone Idea को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। लेकिन बता दें, वाईफाई कॉलिंग फीचर अभी भी यह सर्विस केवल दो ही सर्किल्स में उपलब्ध होगी। फिलहाल Vodafone Idea ने अपनी वाईफाई कॉलिंग सर्विस को महाराष्ट्र-गोवा और कोलकाता सर्किल्स में ही लॉन्च किया है। अपनी इस सर्विस को कंपनी जल्द ही चरणबद्ध तरीके से दूसरे सर्किल्स में भी पेश करेगी।
2 Facebook ने नया Collab ऐप लॉन्च
Facebook ने नया Collab ऐप लॉन्च हो गया है। फेसबुक (Facebook) ने गाना गाने या म्यूजिक के शौकीन लोगों के लिए नया Collab ऐप लॉन्च कर दिया है। अमेरिका में फेसबुक ने हाल ही में इस नए Collab ऐप को लॉन्च (Collab App Launched) कर दिया है। फिलहाल नए Collab ऐप को फेसबुक (Facebook) के मेन ऐप के साथ मर्ज नहीं किया गया है। लेकिन आप इस ऐप द्वारा बनाए गए वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर सीधे शेयर कर सकते हैं।
3 Google के नए फीचर से 2D फोटो एक सिंगल क्लिक में होगी 3D में कन्वर्ट
2D फोटो एक सिंगल क्लिक में 3D में कन्वर्ट किया जा सकेगा। वैसे आपको बता दे फिलहाल 2D फोटो को 3D में कन्वर्ट करने के लिए कई सारे एडिटिंग टूल और साफ्टवेयर की जरूरत होती है। लेकिन Google ने इस काम को आसान कर दिया है। Google की तरफ से एक नया फीचर लाया जा रहा है, जिसकी help से यूजर बस एक क्लिक में अपनी 2D फोटो को 3D में कन्वर्ट कर पाएगा। अगले माह से Google का नया फीचर काम करना शुरू कर देगा। मतलब अब यूजर बहुत ही आसानी से अपनी पुरानी फोटो को 3D में कन्वर्ट कर पाएंगे।
4 भारत में Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला QLED TV
भारत में बुधवार को Xiaomi ने 55-इंच QLED अल्ट्रा-HD स्क्रीन के साथ Mi QLED TV 4K को लॉन्च किया है। भारत में ये कंपनी का पहला QLED TV है। आपको बता दे पहला QLED TV अब तक की सबसे प्रीमियम टीवी सीरीज है। भारत में Mi QLED TV 4K की कीमत 54,999 रुपये है। भारत में ये शाओमी की ओर से सबसे महंगा 55-इंच मॉडल है। फिलहाल इस मॉडल को केवल 55-इंच वाले साइज ऑप्शन में ही उपलब्ध कराया गया है।
5 चार भारतीय भाषाओं का सपोर्ट Google में मिलेगा
L10n इवेंट का आयोजन Google ने हाल ही में किया है और कंपनी ने भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए भाषा की एक नई लिस्ट जारी की है। अभी तक मोबाइल पर गूगल सर्च रिजल्ट अंग्रेजी और हिंदी भाषा में ही उपलब्ध होता था। अब यूजर्स मोबाइल फोन पर सर्च के दौरान रिजल्ट को अंग्रजी भाषा के अलावा तेलेगु, तमिल, बंग्ला और मराठी भाषा में भी देख सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि सर्च इंजन में अगर आप अंग्रेजी में सवाल पूछेंगे तो रिजल्ट रीजनल भाषा में देखने की फैसिलिटी मिलेगी।
Tech Unfiltered with Konark ft. Anish Kapoor : 2025 में फोन ब्रांड्स में ...
Health & AI: How Robotic Surgery is Transforming Healthcare, Experts Discuss Benefits and Risks ...
Union Budget 2025: How Upcoming Budget Will Impact Your Pockets, Know What Will Become Expensive ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत