Potato Politics: पश्चिम बंगाल और ओडिशा व झारखंड में आलू को लेकर सियासत तेज हो गई है। दरअसल बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य से बाहर आलू की आपूर्ति पर रोक लगा दी है। उन्होंने ऐसा राज्य में बढ़ रही आलू की किमत पर लगाम लगाने के लिए ऐसे किया। बंगाल की सीएम के इस फैसले के बाद ओडिशा की माझी सरकार संकट में आ गई है। ओडिशा में आलू 45 से 50 रुपये किलो से अधिक में कीमतों पर बेचे जा रहे हैं। वहीं माझी सरकार का कहना है कि वह अब यूपी से आलू मांग करेंगे।