Rahul Gandhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बड़े आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने यह तक बोल दिया कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कराता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनके पास चुनाव आयोग के खिलाफ एटम बम है जिसको वह वो 5 अगस्त को फोड़ेंगे। चुनावा आयोग के खिलाफ राहुल गांधी के साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मोर्चा खोल लिया है। राहुल गांधी ने कहा, “हकीकत यह है कि भारत की चुनावी प्रणाली लगभग निष्क्रिय हो चुकी है। जो सरकार आज सत्ता में है, वह बहुत ही सीमित बहुमत के साथ आई है। यदि कुछ सीटों पर नतीजे अलग होते तो नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री नहीं होते।”