Operation Shiv Shakti : सावन के इस महीने में भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मार रही है। ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ के तहत सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। इसके अलावा 2 दिनों के भीतर घाटी में 5 आतंकियों मार दिया गया है। इसे सेना की बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस बात की जानकारी व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने दी। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ऑपरेशन शिवशक्तिश्रू भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। 3 हथियार बरामद किए गए हैं। हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान सफल रहा। ऑपरेशन जारी है।’’