Volkswagen Taigun भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी ये तो सभी को पता है। हालांकि आपके मन में भी कई सारे प्रश्न जरूर होंगे जो कि आप जानना चाहेंगे और उन्हीं प्रश्न के जवाब के लिए हमने Volkswagen के ब्रांड डायरेक्टर, अशीष गुप्ता से खास बातचीत की और उनसे दो नई गाड़ियों के अलावा Volkswagen स्ट्रैटेजी 2.0 के बारे में भी पूछताछ की है। तीन साल से इंडिया 2.0 के ऊपर फॉक्सवैगन काम कर रही है और वो काम तेजी से अब शुरू हो रहा है।
लॉकडाउन ने भले ही प्रोडक्ट की लॉन्चिंग में देरी कर दी लेकिन न्यू नॉर्मल के चलते अब चीजों में सुधार देखा जा रहा है और इस कठिन हालातों के बाद भी फॉक्सवैगन टीम काफी अच्छा काम कर रही है। वर्ष 2021 फॉक्सवैगन के लिए काफी महत्वपूर्ण वर्ष है क्योंकि जैसे जैसे इंडस्ट्री विकास की सीढ़ी चढ़ रही है, ठीक वैसे ही फॉक्सवैगन भी अपने कदम तेज बढ़ा रही है।