Varanasi : वाराणसी देश का सबसे पुराना शहर माना जाता है। यह शहर पुराना होने के साथ-साथ बहुत पवित्र भी है। हिंदू धर्म में के ग्रंथ ऋग्वेद और स्कंद पुराण वाराणसी का उल्लेख मिलता है। वाराणसी का सबसे पुराना नाम काशी है। काशी का अर्थ है प्रकाश का शहर और काशी को भगवान शिव की शाश्वत नगरी माना जाता है। इस शहर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व भी है। वाराणसी और काशी को अन्य कई नामों से जाना जाता है। इस शहर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...