Tech tips and tricks: वॉइस कॉलिंग WhatsApp पर आम बात हो गई है। लोग वॉट्सऐप कॉल से बातचीत करते हैं। कॉल के दौरान कई बार जरूरी बातचीत होने पर उसे रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है मगर कर नहीं पाते है। कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा वॉट्सऐप पर नहीं है। वॉट्सऐप कॉल भी कुछ ट्रिक लगाकर रिकॉर्ड की जा सकती है। हम आपको ऐसी ही ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप वॉट्सऐप कॉल भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वॉट्सऐप कॉल ऐंड्रॉयड फोन पर कैसे रिकॉर्ड करें
1. जिस फोन में वॉट्सऐप यूज करते हैं, उसमें गूगल प्ले स्टोर से Cube Call Recorder इंस्टॉल कीजिये।
2. क्यूब कॉल रिकॉर्डर open कीजिये और वॉट्सऐप पर स्विच कीजिये।
3. अब जिससे बात करनी है वॉट्सऐप पर उसे कॉल लगाएं।
4. कॉल शुरू होते ही आपको क्यूब कॉल विजेट दिखाई देगा।
5. विजेट पर क्लिक कीजिये और कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।
6. अगर विजेट नहीं दिखाई दे रहा कॉल के दौरान, तो क्यूब कॉल रिकॉर्डर आपके फोन में सपोर्ट नहीं करता है।
वॉट्सऐप कॉल आईफोन पर कैसे रिकॉर्ड करें
1. आईफोन को लाइटनिंग केबल के ज़रिये मैकबुक से कनेक्ट कीजिये।
2. अगर आप पहली बार आईफोन और मैकबुक को कनेक्ट कर रहे हैं, तो अपने आईफोन पर ‘Trust this computer’ सेलेक्ट कीजिये।
3. कनेक्ट करने के बाद मैकबुक पर QuickTime पर क्लिक कीजिये।
4. फाइल सेक्शन में जाकर न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन लीजिये।
5. क्विकटाइम में रिकॉर्ड बटन के नीचे की ओर दिख रहे ऐरो पर क्लिक कीजिये और आईफोन चुनें।
6. QuickTime में रिकॉर्ड बटन पर किसी को वॉट्सऐप कॉल करने से पहले क्लिक कीजिये।
7. आप कॉल लगाएंगे, रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।
8. कॉल खत्म करने के बाद QuickTime में रिकॉर्डिंग stop दीजिये।
9. मैकबुक में फाइल सेव कर लीजिये।
Federal Trade Commission Presses Antitrust Charges on Mark Zuckerberg’s Meta ...
Happy Baisakhi 2025 Wishes: बैसाखी अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें शुभकामना ...
Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes: हनुमान जयंती अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे ...
Happy Ram Navami 2025 Wishes: रामनवमी अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत