Whatsapp New Features : व्हाट्सएप का नया View Once फीचर हुआ लॉन्च, फोटो और वीडियो को एक बार देखने पर हो जाएंगे डिलीट

Publish Date: 04 Aug, 2021
Google Whatsapp New Features : व्हाट्सएप का नया View Once फीचर हुआ लॉन्च, फोटो और वीडियो को एक बार देखने पर हो जाएंगे डिलीट

 

 

 

 

Whatsapp New Features: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने iPhone यूजर्स का जिल जीतने के लिए एक बेहतीरन फीचर लेकर आया है। इस फीचर का नाम 'व्यू वन्स' (WhatsApp  View OnceFeature) नाम दिया है।इस फीचर के एक्टिव के बाद फोटो और वीडियो एक बार देखने के बाद खुद डिलीट हो जाएंगे। यह फीचर के लिए आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हो चुका है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप्पल ऐप स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप का नया वर्जन डाउनलोड करना होगा।

'व्यू वन्स' फीचर अभी सिर्फiphone यूजर्स के लिए (what is whatsapp view once feature)

इस फीचर के जरिए बार प्राप्तकर्ता द्वारा खोले गए फोटो या वीडियो तुरंत डिलीट हो जाएंगे। यानी की इस फीचर का इस्तेमाल करने वाले को एक बार मैसेज देखने के बाद मैसेज गायब हो जाएगा। इस मेसेज को देखने के बाद यूजर को सिर्फ 'Opened' लिखा हुआ दिखाई देगा। यहां आपको बता दें कि यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए किया गया है। फिलहाल यह जानकारी नहीं दी गई है कि व्यू वन्स फीचर को एंड्राइड यूजर्स के कब रोलआउट किया जाएगा।

पिछले वर्ष से चल रही थी टेस्टिंग (whatsapp view once feature iphone)

बता दें कि व्यू वन्स फीचर के एक्टिव होने के बाद एक बार फोटो या फिर वीडियो देखने के बाद खुद ही डिलीट हो जाएंगे। इसके साथ ही फोटो और वीडियो फाइल में भी नहीं दिखेंगी। लेकिन यह फीचर यूजर को स्क्रीनशॉट लेने से नहीं रोक पाएगा। आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर 2020 से व्हाट्सएप के नए व्यू वन्स फीचर की टेस्टिंग की जा रही थी।

 

 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept