टेस्ट और T20I से संन्यास लेने के बाद अब कब मैदान पर नजर आएंगे रोहित और कोहली, यहां देखें 2025-26 का वनडे शेड्यूल

Publish Date: 14 May, 2025
टेस्ट और T20I से संन्यास लेने के बाद अब कब मैदान पर नजर आएंगे रोहित और कोहली, यहां देखें 2025-26 का वनडे शेड्यूल

Rohit Sharma and Virat Kohli Retirement : भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने एक हफ्ते के अंदर ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा दिया। पहले रोहित शर्मा फिर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसका मतलब ये हुआ कि कोहली और रोहित अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों ही वनडे फॉर्मेट के बड़े खिलाड़ी हैं और दोनों के नाम अनगिनत रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। हैं। रोहित और विराट के टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद फैंस उन्हें अब वनडे में खेलते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि दोनों अब कब वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे।  

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे कोहली-रोहित

इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद, टीम इंडिया अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। हालांकि, इस दौरे को लेकर अभी कुछ अनिश्चितता बनी हुई है और यदि यह दौरा रद्द होता है, तो यह सीरीज अक्टूबर के आसपास आयोजित की जा सकती है। आइए, 2027 वनडे विश्व कप से पहले भारत की आगामी एकदिवसीय सीरीज के कार्यक्रम पर एक नजर डालते हैं। 

भारतीय टीम का वनडे शेड्यूल

नंबर

सीरीज

तारीख

मैचों की संख्या

1

बांग्लादेश बनाम भारत

17 अगस्त – 23 अगस्त, 2025

3 वनडे

2

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

19 अक्टूबर – 25 अक्टूबर, 2025

3 वनडे

3

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

30 नवम्बर – 6 दिसम्बर, 2025

3 वनडे

4

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड

जनवरी 2026

3 वनडे

5

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान

जून 2026

3 वनडे

6

भारत बनाम वेस्ट इंडीज़

सितम्बर 2026

3 वनडे

7

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत

अक्टूबर–नवम्बर 2026

3 वनडे

8

भारत बनाम श्रीलंका

दिसम्बर 2026

3 वनडे

 
 
 
 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept