Chaitanya Baghel : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। चैतन्य कांग्रेस से जुड़े हैं और हाल ही में राजनीति की दुनिया में कदम रखा है। चैतन्य फिलहाल अपनी पारिवारिक खेती संभाल रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी ईडी की ओर से की गई छापेमारी की कार्रवाई को लेकर ट्वीट करके कहा, ‘‘ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। आज अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था।’’ इस बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...