Coronavirus Update: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को लेकर चीन की और से जारी डेटा को लेकर चिंता जताई है। उसने दोबारा से चीन से कहा कि उसे दुनिया के सामने सही डाटा रखने की ज़रुरत है। इन दिनों चीन में कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से फैल रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट से दुनिया भर के देशों में डर का माहौल फैला है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले भी चीन को कोरोना से मरने वाले और संक्रमित होने वाले लोगों का सही डाटा मांग चुका है लेकिन चीन हर बार कोरोना का डाटा छिपा रहा है। चीन को बार बार चेतावनी देने के बाद भी उसने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सामने सही डाटा पेश नहीं किया है। जिससे चीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फटकार लगाई है। कोविड-19 तकनीकी प्रमुख, मारिया वान केरखोव ने कहा है चीन कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से ज्यादा जानकरी दे रहा है। लेकिन डाटा में इससे हुई मौतों की संख्या काफी कम करके बताई जा रही है। जो जानकारी चीन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। उसमें बहुत खामियां है। चीन एक बार फिर से कोविड की चपेट में आ गया है। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों का मानना है कि चीन साफतौर पर यह बताने से बच रहा है कि देश में कोविड से कितनी मौतें हुई हैं।
Thailand-Cambodia Conflict: US President Donald Trump Urges Ceasefire, Halts Trade Talks ...
India China News: भारत का चीन पर बड़ा फैसला, चीन के नागरिकों को ...
Brahmaputra Dam China : अरुणाचल के पास ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन का बड़ा ...
NATO Warns India: US Threatens to Impose 100% Tariff on Russian Oil Buyers, What India ...