T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आज मैच खेला गया। इस मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 104 रनों से जीत लिया। दोनों टीमें पहले ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 114 रन ही बना सकी। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है। वैसे तो इस विश्व कप में अफगानिस्तान की गेंदबाजी काफी मजबूत देखने को मिली है, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी ही अफगानिस्तान की हार का सबसे बड़ा कारण बन गई।
Nicholas Pooran's magnificent 98 helped West Indies top the group and earned him the @aramco POTM 🏅#T20WorldCup pic.twitter.com/qunFzpUecy
— ICC (@ICC) June 18, 2024
वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 218 रन का मजबूत स्कोर भी बनाया, जिसमें पूरन ने 53 गेंदों में 98 रन की पारी के दौरान छह छक्के भी लगाए। अफगानिस्तान का पहले गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। निकोलस पूरन के सामने अफगानिस्तान गेंदबाज पूरी तरह फेल नजर आए। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन (98 रन) ने बनाए। जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 27 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। चार्ल्स और पूरन के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई और इन दोनों की बदौलत ही टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुई।
अफगानिस्तान की टीम के लिए गुलबदीन नईब ने 2, अजमतुल्लाह ओमरजई और नवीन उल हक ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। वहीं, जब अफगानिस्तान 219 रनों का पीछा करने उतरी तो शानदार फॉर्म में चल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज़ ओवर में ही बिना खाता खोले आउट हो गए। गुलबदीन नईब भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम के लिए मुसीबतें शुरू हो गईं। इसके बाद इब्राहिम जादरान ने 28 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम के प्रदर्शन को संभालने की कोशिश की मगर अजमतुल्लाह ओमरजई (23 रन) को छोड़कर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को छू नहीं पाया। ऐसे में अफगानिस्तान का हारना तय था।
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (सी), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेड मैककॉय।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
Maharashtra CM Eknath Shinde से मिले भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी, रोहित शर्मा ...
Victory Parade Viral News: विश्व विजेता टीम की एक झलक पाने के लिए ...
Team India Victory Parade 2024 Live: भारतीय टीम का फैंस ने किया जोरदार ...
T20 World Cup 2024 ट्रॉफी के साथ PM Modi की तस्वीर वायरल, ट्रॉफी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत