Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। बिग बॉस 18 की नई कंटेस्टेंट है कशिश कपूर। उनके साथ ही दिग्विजय राठी भी इस शो का हिस्सा बन गए हैं। दर्शक कशिश का गेम देखने के लिए उत्सुक हैं। सलमान खान का शो बिग बॉस काफी रोमांचक मोड़ पर है और हर बार की तरह लोग इस शो में अपना प्यार लुटा रहे हैं। अब देखना है कि इस शो में कशिश रोमांच का क्या तडका पाती हैं या नहीं।
कशिश कपूर बिग बॉस 18 का हिस्सा बन गई हैं। घर के अंदर आते ही उनकी और दिग्विजय की बहस होते दिखाई दी। सलमान खान दोनों से पूछते हैं कि क्या वे एक-दूसरे को जानते हैं। सलमान खान की इस बात पर कशिश ने कहा, ‘मैं मुख्य किरदार हूं।‘ इसके बाद दोनों के बीच काफी लंबी बहस हुई। कशिश कपूर को डेटिंग रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला 15 में भाग लेने के बाद काफी चर्चा में रहीं थीं। दिग्विजय राठी और कशिश कपूर स्प्लिट्सविला में बतौर कपल आए थे और दोनों की इस शो के बाद काफी चर्चा में रहे।
डेटिंग रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला 15 का हिस्सा रहीं हैं कशिश कपूर। इस शो के बाद उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की। स्प्लिट्सविला 15 में कशिश ने अडी जैन के साथ रोमांटिक बॉन्ड शेयर किया था। इसके बाद यह बॉन्ड खत्म हो गया। वह बिहार में आयोजित एक प्रतियोगिता में उन्होंने मिस फैशन आइकन का खिताब भी जीता। खबरों की मानें तो उन्होंने होस्टिंग से अपना करियर शुरूआत की थी।
World Wildlife Day : शेरों की सफारी पर PM Modi सामने आया दिलचस्प ...
Bigg Boss 18: Three New Wild Card Entrants Yamini Malhotra, Aditi Mistry, and Edin Rose ...
Bahraich Wolf Attack: A Woman Left Wounded By The Man-Eating Beast ...
Bahraich Wolf Attack: Another 5-yr-old Girl Attacked By Man-Eating Wolf, Undergoing Treatment ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत