Toxic Movie Update : केजीएफ सीरीज की भारी सफलता के बाद फैंस की नजरें अब यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' पर टिकी हुई हैं। केजीएफ फिल्म से यश को देश-दुनिया में जबर्दस्त लोकप्रियता मिली है। फिल्म के दूसरे भाग के बाद से यश किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। बीते साल उनकी अगली फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर ऐलान किया गया था। 'टॉक्सिक' का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही है। अब खुद यश ने इन अफवाहें पर बात की है।
यश की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'टॉक्सिक' को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान कैमियो करते हुए नजर आ सकते हैं। 14 फरवरी को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'टॉक्सिक' फिल्म को लकरे यश ने शाहरुख खान के कैमियो रोल पर जवाब देते हुए कहा कि अब तक कैमियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्माता जल्द ही स्टार कास्ट की आधिकारिक घोषणा करेंगे। तब सभी को इस बारे में पता चल जाएगा। तब तक के लिए किसी भी सूत्रों के हवाले से आई खबरों का विश्वास न करें। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल, 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
हाल ही में सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें सामने आई थी कि 'टॉक्सिक' फिल्म में करीना कपूर खान भी नजर आ सकती हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस 'टॉक्सिक' के जरिए अपना कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस की टीम की ओर से एक बयान में इन खबरों को अफवाह बताया गया। टीम की ओर से कहा गया था, “ के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं। हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे करीना कपूर को उनके अगले प्रोजेक्ट और किसी फिल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा बताने से बचें।।"
Toxic Work Culture: Are You Also Facing Issues in Your Work Life? Tips to Reduce ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत