Winter Rash: सर्दी हो या गर्मी हमें हर मौसम में अपनी स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए। लेकिन सर्दियों में हमारी स्किन काफी ज्यादा रूखी, बेजान हो जाती है, इसलिए इसे रोकने के लिए हमें उसका और अधिक ख्याल रखना चाहिए। इस मौसम में हवा में नमी कम होने के कारण हमारी स्किन से प्राकृतिक नमी खो जाती है, जिसकी वजह से स्किन केयर पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है।
सर्दियों के मौसम में स्किन को ड्राईनेस से बचाने के लिए नहाने के बाद शरीर को मॉइस्चराइज जरूर करें। सर्दियों में बॉडी को मॉइस्चराइज करने के लिए आप क्रीम या फिर नारियल तेल का इस्तेमाल करें। सर्दियों में कभी भी ठंडे पानी से ना नहाएं। हमेशा कोशिश करें कि गर्म पानी से ही नहाएं। लेकिन इसके साथ ही स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए एक बात का जरूर ध्यान रखें कि कभी भी ज्यादा गर्म पानी से ना नहाएं। ज्यादा गर्म पानी से नहाने की वजह से भी स्किन काली पड़ सकती है।
गर्मियों और बरसात के मौसम में तो हम चेहरा धोने के लिए ड्राय फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं। ये ऑयली स्किन के लिए बने होते हैं। लेकिन जैसे मौसम बदलता है उसके साथ ही आपको अपना फेस वॉश भी बदल देना चाहिए। इस समय आपको ड्राय या फिर ऐसा साबुन उपयोग करना चाहिए जिसमें साबुन की मात्रा कम हो। सर्दियों में रूखी त्वचा वालों के लिए coconut oil का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित होता है। इनमें कुछ ऐसे गुण होते हैं जो स्किन को गहराई से पोषण देकर आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा को खुरदरा होने से रोकने में भी मदद मिलती है और आपकी त्वचा कोमल बनी रहेगी।
Monsoon Health Tips: Skin Allergies During Rainy Season, Causes, Symptoms, Treatment, and More ...
Monsoon Hair Care: Tips To Keep Your Hair Frizz-Free And Scalp Healthy In Rain ...
Oily Vs Dry Skin: Which Skincare Routine Best Suits You According to Your Skin Type? ...
Hair Care Tips: 3 Easy DIY Hair Packs To Get Rid of Dandruff and Flaky ...