India Pakistan Ceasefire: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद हुए सीजफायर को लेकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘आप में से एक ने पूछा, हम क्यों (सीजफायर) रुके? यह कहना पूरी तरह से बकवास है कि हमने उन्हें (पाकिस्तान को) पहले फोन किया। हमने उन्हें पहले क्यों बुलाया? जब फोन किया गया, तब कौन रिसीव कर रहा था? यह सभी के लिए साफ है कि फोन पाकिस्तान के डीजीएमओ से भारत के डीजीएमओ को आया था। और जब उन्होंने कहा कि ‘रोक दीजिए’ तो हमने रोक दिया और फिर हमने उन पर कोई और हमला नहीं किया।’’