Viral Video: भारत देश में लोग जुगाड़ के मामले में सबसे आगे दिखाई देते हैं। फिर चाहें दिक्कत या मजबूरी कुछ भी हो लोग अक्सर जुगाड़ का तरीका निकाल ही लेते हैं। काम को आसान बनाने के लिए लोग अक्सर जुगाड़ वाले तरीके का इस्तेमाल करते हैं। इस बात की गवाही दे रहा है वायरल हो रहा महिला का ये वीडियो। वाहन चलाते हुए फोन पर बात करना बैन होता है क्योंकि इससे हादसा होने का खतरा रहता है। लेकिन महिला ने स्कूटी चलाते हुए फोन पर बात करने का खास देशी जुगाड़ निकाल लिया है। आप भी पहले ये वीडियो देख लीजिए।
Absolutely hilarious way of using phone while riding a two wheeler, caught on camera 🤯 This was uploaded on Instagram few days ago. I wonder how the lady even thought of doing this when the traffic police is stationed pretty much everywhere in the city and AI cameras installed… pic.twitter.com/HSjIbiqOG0
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियों में देखा जा सकता है कि महिला स्कूटी चलाते हुए फोन पर बात कर रही है। फोन को पकड़कर बात करने में दिक्कत होगी तो महिला ने अपने दुपट्टे से ही फोन को कान के पास बांध लिया है और स्कूटी चलाते हुए बात कर रही है। अब ये बात तो महिला ही बता सकती है कि इतनी इमरजेंसी भी क्या थी कि उसका ये जुगाड़ का तरीका अपनाना पड़ा। पोस्ट में दी गई जानकारी की मानें तो ये वीडियो बैंगलुरू का है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस वीडियो को @3rdEyeDude नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘दोपहिया वाहन चलाते समय फोन का उपयोग करने का हैरान कर देने वाला तरीका, कैमरे में कैद। इसे कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। मुझे आश्चर्य है कि उस महिला ने ऐसा करने के बारे में कैसे सोचा, जबकि शहर में हर जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात है और कई जगहों पर एआई कैमरे लगे हुए हैं। निश्चित नहीं कि मुझे इस नवप्रवर्तन को जुगाड़ कहना चाहिए या कुछ और, लेकिन यह सभी गलत कारणों से है! यह 26 मार्च को शाम 5 बजे बेंगलुरु के एनटीआई मैदान के सामने, विद्यारण्यपुरा के पास हुआ @blrcitytraffic’।
Ahmedabad Poster Controversy: Gujarat Police के पोस्टरों पर विवादित नारे को लेकर हंगामा ...
Premanand Maharaj Controversy : संत प्रेमानंद के बयान से बवाल! लड़कियों को लेकर ...
Uorfi Javed Lip Filler Removal: Uorfi Javed’s Swollen Face Creates Buzz on Internet, Know Side ...
Raj Thackeray News : Rahil Sheikh ने क्या किया.. लड़की ने सब बता ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत