Women IPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जॉयन्ट्स मुकाबले से होगी शुरुआत, इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी नजरें

Publish Date: 04 Mar, 2023
Women IPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जॉयन्ट्स मुकाबले से होगी शुरुआत, इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी नजरें

Women IPL 2023: आज का दिन महिला क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण और एतिहासिक होने वाला है। दरअसल, पुरुषों के आईपीएल के बाद अब महिला आईपीएल की शुरुआत भी हो रही है। ऐसे में इस आईपीएल के पहले सीजन की शुरुआत शनिवार यानी आज से ही हो रही है। इस लीग का पहला मैच गुजरात जॉयन्ट्स और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल में खेला जाएगा। महिला आईपीएल को लेकर क्रिकेट फैंस भी काफी उत्सुक नजर आ रहे है।

दिग्गज खिलाड़ियों के हाथों में टीम की कमान 

लीग का पहला मैच इस वजह से भी खास है, क्योंकि दोनों टीम की कप्तान दिग्गज खिलाड़ी कर रही  है। जहां गुजरात टाइटंस की कमान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेथ मूनी के हाथ में है, तो मुंबई की कप्तानी भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) करेंगी।

मुंबई की टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा यास्तिका भाटिया, हेले मैथ्यूज और हुमायरा काजी जैसी खिलाड़ी है। जबकि गुजरात की टीम में एशलीग गार्डनर, हरलीन देओल और स्नेह राणा है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने की संभावना है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकले, सबभिनेनी मेघना, डियांड्रा डॉटिन, एशलीग गार्डनर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल। 

मुंबई इंडियंस : यास्तिका भाटिया, हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), क्लो ट्रायोन, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, सोनम यादव, सायका इशाक

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept