World Cup 2023: रविवार के दिन खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही एक बार फिर से भारतीय फैंस का वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। इस बार की भारतीय टीम मे कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिनका ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। भारतीय टीम ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान जो खेल दिखाया वो बेहद ही शानदार रहा।
इस मैच में PM मोदी भी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। हार के बाद सभी खिलाड़ी हताश दिखाई दिए, इसी बीच PM मोदी पूरी टीम से मिलने ड्रेसिंग रूम गए और हार से परेषान खिलाड़ियों का होसला बढ़ाया। विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाथ पकड़ा और उनकी पाठ थपथपाई। इस मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जो कि जमकर वायरल हो रहा है।