World Cup 2023, Ind vs Afg : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारत को अब 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, डेंगू से उबर रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने खुद इस बात की पुष्टि की है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है।
🚨 Medical Update: Shubman Gill 🚨
— BCCI (@BCCI) October 9, 2023
More Details 🔽 #TeamIndia | #CWC23 | #MeninBluehttps://t.co/qbzHChSMnm
नए अपडेट के अनुसार, गिल अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं। इसलिए उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में आराम दिया गया है। डेंग्यू होने के चलते वह मेगा इवेंट के पहले मैच में भी उपलब्ध नहीं थे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप में अपन विजयी आगाज किया है। अस्वस्थ चल रहे गिल की जगह पिछले मुकाबले में ईशान किशन को रोहित शर्मा के साथ उतारा गया था। लेकिन ईशान इस नंबर पर बल्लेबाजी करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए थे।
बीसीसीआई ने सोमवार को नया अपडेट जारी करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि गिल लगातार दूसरा मैच नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, “टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर को भारतीय टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे। सलामी बल्लेबाज पहले आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेल सके थे, वह अब अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला टीम का अगला मैच भी नहीं खेल पाएंगे। गिल 11 अक्टूबर को दिल्ली में नहीं होंगे। वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।”
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
World Cup 2023 : Mohammed Shami ने बताया फाइनल में हार के बाद ...
World Cup 2023: फाइनल के बाद PM Modi ने की Team India से ...
World Cup Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर Sanjay Raut ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत