World Environment Day 2020: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) हमारे पर्यावरण की सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है. पर्यावरण को बचाने के लिए स्ट्रॉ और शॉपिंग बैग जैसे सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ लड़ाई एक मुख्य मुद्दा बन गया है, लेकिन डिस्पोजेबल मेंट्रूअल प्रोडक्ट्स अभी भी इस समस्या का हिस्सा हैं। आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सेनेटरी पैड्स में से 90% पैड को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे डिकम्पोज़ होने में लंबा समय लगता है और ऐसा होना एनवायर्नमेंट के लिए हानिकारक है। आजकल बाजार में ऐसे मैन्सट्रुअल हाइजीन प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जिनका पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल करने से आप हाइजीनिक और स्वस्थ भी रहती हैं और एनवार्यनमेंट को भी नुकसान नहीं होता है।एक छोटा बदलाव हमारे पर्यावरण पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है। इस दौरान आप कॉटन के कपड़ों के पैड, मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉटन पैड, ये ऐसे पैड्स होते हैं जो की कपड़ों के बने होते हैं। जिन्हें आप फिर से इस्तेमाल कर सकती हैं। इनके लिए नरम कपड़े का इस्तेमाल होता है। इसको अच्छी तरह से धोया और सुखाया जा सकता है, तो यह सैनिटरी नैपकिन का सबसे आरामदायक विकल्प हो सकता है। मेंस्ट्रुअल कप्स, अब मेंस्ट्रुअल कप्स की बात करें तो आजकल ये काफी चर्चित है। मेंस्ट्रुअल कप्स सिलिकॉन से बने छोटे कप होते हैं, जो Vagina में फिट हो जाते हैं और पीरियड ब्लड इकट्ठा करते हैं। उन्हें केवल 8-10 घंटे एक बार बदलने की ज़रुरत पड़ती है। अगला है टैम्पोन्स, ऑर्गैनिक टैम्पोन्स आपके लिए बिल्कुल सही विकल्प हैं। इनमें क्लोरीन और परफ्यूम जैसे हानिकारक केमिकल नहीं शामिल होते हैं जो आपकी स्किन को इरिटेट नहीं करते।