Ramayana Movie : भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘रामायण’ पिछले कई सालों में चर्चा में बनी हुई है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सितारों की पूरी टोली नजर आने वाली है। ‘राम’ का किरदार रणबीर कपूर निभाते हुए नजर आने वाले हैं जबकि ‘रावण’ का रोल साउथ के सुपरस्टार यश निभाते हुए नजर आएंगे। ताजा अपेडट के अनुसार, यश ने अपने पार्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। वह इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। यश अपनी किसी भी फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले महाकालेश्वर मंदिर जाते हैं। हाल ही में यश महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और उन्होंने भगवान के आगे माथा टेक आशीर्वाद लिया।
नितेश तिवारी की इस फिल्म में रणबीर कपूर, सनी देओल, साई पल्लवी और रवि दुबे जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। पिंकविला की खबर के अनुसार, यश ने फिल्म में रावण के किरदार के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यश इस समय मुंबई में है और वो अपने सोलो सीक्वेंस की शूटिंग में बिजी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक के कई महत्वपूर्ण शेड्यूल पूरा कर लिया है और अब वो ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। बता दें कि ‘रामायण’ को भागों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला भाग दीवाली 2026 और दूसरा दीवाली 2027 में रिलीज होगा।
यश की कंपनी मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स और डीएनईजी मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं, जिसमें यश न केवल एक्टिंग करेंगे बल्कि पर्दे के पीछे भी काफी एक्टिव रहेंगे। यह फिल्म और कोई नहीं, बल्कि मशहूर ग्रंथ 'रामायण' पर आधारित है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल निभाएंगे, वहीं यश रावण के किरदार में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे। फिल्म में राम और रावण का आमना-सामना देखना दिलचस्प होगा। इसके अलावा, सनी देओल भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं और वह हनुमान जी का किरदार निभाएंगे, जिसकी शूटिंग वह जून में शुरू कर सकते हैं।
Kantara Chapter 1 : KGF स्टार यश की राह पर चले ऋषभ शेट्टी, ...
UP News : आरसीबी के तेज गेंदबाज Yash Dayal पर यौन शोषण का ...
South Cinema : ‘केजीएफ’ स्टार Yash ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी, जानें रावण ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत