Publish Date: 13 May, 2021
Author: Hema Shami
Tech tips and tricks: WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। WhatsApp हमरी ज़िन्दगी का बहुत बड़ा हिस्सा बन चूका है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम नहीं चाहते है कि ऑनलाइन (Online) होने का पता किसी को चले। कभी कभी ऐसा हो जाता है कि हम नहीं चाहते कि कोई हमें ऑनलाइन (Online) देखे। आपके साथ भी ऐसा कई बार होता होगा कि आप ऐसा नहीं चाहते कि जब आप ऑनलाइन (Online) हो तो कोई आपका Last Seen देखे। ऐसे टाइम पर हम आपको एक कमाल की व्हाट्सएप ट्रिक बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप व्हाट्सएप चैटिंग करते हुए भी Online नहीं दिखोगे। यह ट्रिक बहुत आसान भी है जिसे आप बहुत आसानी से कर पाएंगे।
पहला तरीका
1. पहले तरीके में हम स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन विंडो का use करने वाले हैं।
2. दरअसल जब भी व्हाट्सएप पर कोई मैसेज आता है, तो आपके फोन पर इसका नोटिफिकेशन जरूर आता होगा।
3. अगर आप बहुत ज्यादा पुराने फोन का use नहीं कर रहे हैं तो मैसेज के नीचे Reply का ऑप्शन भी मिलता होगा।
4. आप बिना व्हाट्सएप खोले इस ऑप्शन में जाकर भी मैसेज का जवाब दे सकते हैं।
5. ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपको Last Seen स्टेटस में कोई change नहीं होगा।
6. यानी दूसरे लोगों को आपको online आने का पता नहीं लगेगा।
दूसरा तरीका
1. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के मोबाइल डेटा और वाईफाई कनेक्शन को बंद करने कि ज़रूरत पड़ेगी।
2. इसके बाद Whatsapp आपने कीजिये।
3. उस मैसेज पर जाएं जिसका रिप्लाई करना है।
4. अपना मैसेज टाइप करें और सेंड कर दीजिये।
5. फिलहाल यह मैसेज सेंड नहीं होगा।
6. अब व्हाट्सएप को बंद कर दीजिये।
7. स्मार्टफोन के इंटरनेट को फिर से on कीजिये।
8. मैसेज खुद-ब-खुद चला जाएगा और आप किसी को ऑनलाइन भी नहीं दिखेंगे।