Zindagi Na Milegi Dobara: फिल्म के10 साल हुए पूरे, दोस्ती की मिसाल देने वाली बेहतरीन फिल्म

Publish Date: 16 Jul, 2021
Zindagi Na Milegi Dobara: फिल्म के10 साल हुए पूरे, दोस्ती की मिसाल देने वाली बेहतरीन फिल्म

Zindagi Na Milegi Dobara: 

10 साल पहले की सुपरहिट फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) 15 जुलाई साल 2011 को रिलीज की गई थी। कल इस फिल्म को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। 3 दोस्तों की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म को कई पुरस्कार भी मिले हैं। 

 

अब ऐसे में फिल्म के इस ट्रेलब्लेज़र को बेहद मजेदार सरह से मनाते हुए, दर्शकों को फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं के साथ बीते हुए दिनों को याद का मौका मिला है। 

 

Zindagi Na Milegi Dobara के खास पलों को किया गया याद

ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ, जोया अख्तर, रीमा कागती और रितेश सिधवानी के साथ वीर दास की ओर से होस्ट किया गया टेबल रीड में इस यादगार फिल्म की स्क्रिप्ट के कुछ सबसे iconic scenes का याद किया गया है। 

 

कैसी थी फिल्म Zindagi Na Milegi Dobara 

एक बैचलर ट्रिप के दौरान, एक साथ डर को दूर करने को लिए प्लान बनाते हैं। इसके साथ ही तीन दोस्तों के लिए यह जीवन बदलने का सफर बन जाता है। ये सबसे आइकोनिक ट्रिप थी जिसके लिए दोस्तों का हर ग्रुप तरसता है। 


Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept